क्रिकेट के बाद अब आस्था का सफर: विराट कोहली अनुष्का संग अचानक पहुंचे अयोध्या, किए रामलला के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:54 AM (IST)

Ayodhya News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रविवार सुबह अचानक अयोध्या पहुंचे। यह पहला मौका था जब दोनों ने एक साथ राम नगरी का दौरा किया। सुबह करीब 7 बजे विराट और अनुष्का रामलला मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर राम दरबार का भ्रमण किया। इस दौरान पुजारियों ने उन्हें राम मंदिर की मूर्तियों, नक्काशी और निर्माण से जुड़ी जानकारी दी।

हनुमानगढ़ी में सवा किलो लड्डू चढ़ाया, मिलीं मालाएं और आशीर्वाद
रामलला के दर्शन के बाद दोनों सुबह 8 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हनुमान जी को प्रणाम किया। विराट कोहली ने सवा किलो लड्डू और फूलों की माला चढ़ाई। इसके बाद कुछ देर तक आंखें बंद कर हाथ जोड़कर खड़े रहे। मंदिर के पुजारी ने विराट को सफेद और लाल रंग की माला पहनाई, सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। अनुष्का को भी पीले रंग की मालाएं पहनाई गईं और आशीर्वाद मिला। वहां मौजूद महंत ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मीडिया से दूरी बनाकर रखी
इस पूरी यात्रा के दौरान विराट और अनुष्का ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और पूरी तरह से दर्शन-पूजन में लीन रहे। दर्शन के बाद दोनों लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अब आध्यात्मिक सफर पर
12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा था कि "टेस्ट क्रिकेट ने मुझे पहचान दी, मेरी परीक्षा ली और जीवन के बड़े सबक सिखाए।" उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन यही सही समय था।

संन्यास के बाद पहुंचे थे वृंदावन
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले दिन, 13 मई को विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया था। महाराज ने उनसे पूछा – प्रसन्न हो? इस पर विराट ने मुस्कुराकर कहा – हां।

IPL में अगला मुकाबला 27 मई को लखनऊ में
23 मई को विराट ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL मैच खेला था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम RCB को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब RCB का अगला मुकाबला 27 मई को फिर लखनऊ में होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static