UP Weather: कोहरे के कहर से दृश्यता हुई शून्य, कई जिलों में ठंड से ठिठुर रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 01:45 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है । लोगों ने सर्ज कपड़े पहनने भी शुरु कर दिए हैं । सर्द पछुआ हवा और कोहरे की पर्त ने दृश्यता को बिल्कुल शून्य कर दिया है । प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बुधवार को दिन और रात दोनों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं स्मॉग के चलते अधिकांश इलाकों में सुबह दृश्यता सिमट गई थी । यहां धूप भी काफी देर से निकली थी । गुरुवार सुबह भी राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में घना कोहरा रहा। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि  गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है । पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से मैदानी इलाकों में सर्दी का ज़ोरदार असर रहेगा । कई इलाकों में कोहरे की धुंध छाई रहेगी । जबकि शनिवार से तेज रफ्तार पछुआ हवा के असर से प्रदेश में धुंध के छंटने के आसार हैं। 

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ में मंगलवार की रात पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया था । वहीं कानपुर में मंगलवार और बुधवार दोनों दिन दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी ।राजधानी लखनऊ समेत बहराइच, मुरादाबाद आदि शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई थी ।  पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में पारा 10 से 13 डिग्री के बीच गिरने से सुबह शाम लोगों को स्वेटर और शॉल की जरूरत महसूस हुई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static