‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ सिर्फ नारा नहीं… रायबरेली में राहुल गांधी का BJP पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डिस्टर्ब है बीजेपी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:36 PM (IST)

Raebareli News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गई है और यही वजह है कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंत्री दिनेश सिंह के विरोध पर पलटवार
राहुल गांधी के काफिले के सामने राज्य के कैबिनेट मंत्री दिनेश सिंह और उनके समर्थकों ने "गो बैक" के नारे लगाते हुए विरोध किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा, "बीजेपी को अब अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। इसलिए वे कांग्रेस के कार्यक्रमों में अड़चन डालने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि "वोट चोर, गद्दी छोड़" का नारा सिर्फ नारा नहीं, एक हकीकत बन चुका है।

दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय रायबरेली दौरे में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन उन्होंने गोरा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया।

प्रजापति समाज और कार्यकर्ताओं से संवाद
शहर के एक होटल में राहुल गांधी ने प्रजापति समाज के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और पार्टी के जमीनी संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।

तेजस्वी, अखिलेश और राहुल के पोस्टर वायरल
शहर भर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साझा पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा गया है, "भारत की अंतिम आशा – कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश।" यह विपक्षी एकता की ओर एक बड़ा प्रतीक माना जा रहा है।

विकास परियोजनाओं का निरीक्षण
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान मनरेगा के तहत बने पार्क का भी निरीक्षण करेंगे और क्षेत्र की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static