सपा को वोट करने का मतलब गद्दारी करना : आकाश आनंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 09:56 PM (IST)

अंबेडकरनगर: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने शुक्रवार को जनपद में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए जय भीम का नारा लगाया। अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर छठवें चरण में चुनाव होना है। मायावती की कर्मभूमि अंबेडकरनगर पहुंचे आकाश आनंद ने लोकसभा सीट से उम्मीदवार कमर हयात के समर्थन में शिवबाबा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि मायावती ने अपना जीवन आदर्शों के रास्ते पर चलकर बसपा मूवमेंट को आगे बढ़ाया है। उन्होंने जनता को नई राजनीतिक शक्ति दी है। मैं उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढूंगा। 

PunjabKesari

चुनाव में हमारे दुश्मन सामने से न आकर बहरूपिये के रूप में आपको गुमराह करेंगे
आकाश आनंद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे दुश्मन सामने से न आकर बहरूपिये के रूप में आपको गुमराह करेंगे। भारतीय जनता पार्टी मार्केटिंग बहुत ही अच्छे से करती है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। आकाश आनंद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 में जिस जाति के लोगों ने एक तरफा वोट दिया उसके साथ भी यह नहीं खड़े हुए। मुस्लिमों पर जब भी अत्याचार बढ़ा तो इनके नेता घरों में घुस गए। संपा को वोट करना मतलब गद्दारी करना है। कांग्रेस आजकल कह रही है एससी-एसटी को पूरा आरक्षण देंगे। इनसे कोई पूछे अब तक कहा थी। जब कांग्रेस हाथ लेकर आए तो आप उनके हाथ में चवन्नी रख देना। बीएसपी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने सबको सम्मान दिया है। बीजेपी ने क्षत्रिय और मुस्लिमों का अपमान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static