TGT, PGT परीक्षा 2021 का इंतजार खत्म, 7- 8 अगस्त को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:50 PM (IST)

प्रयागराज: टीजीटी, पीजीटी परीक्षा 2021 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की इसकी परीक्षा तिथि जारी कर दी है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की परीक्षा 7 एवं 8 अगस्त को जबकि प्रवक्ता  परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को होगी। इससे पहले चयन बोर्ड की 15 जून को हुई बैठक में टीजीटी एवं प्रवक्ता परीक्षा अगस्त में कराने का फैसला किया गया था।
 
बता दें कि इसके लिए छात्रों की काफी दिनों से मांग कर रहे थे कि टीजीटी, पीजीटी परीक्षा की तिथि को सरकार घोषित करे। परंतु कोरोना संकट के बीच सरकार इस बारे में कोई निर्णय नहीं ले रही थी। कोरोना का संक्रमण कम होते ही सरकार ने परीक्षा कराने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त 2020 के आदेश के अनुपालन में तदर्थ शिक्षकों को शामिल करते हुए 15 मार्च 2021 को टीजीटी के 12603 एवं प्रवक्ता के 2595 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। कोरोना संक्रमण के कारण कई बार तिथि बढ़ाने के बाद 20 मई को आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई। फिलहाल अब सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग को मान लिया है। और परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static