मथुरा–बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा: खाटू श्याम का दर्शन करने जा रहे भाजपा नेता सहित परिवार के 7 लोग हादसे में घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:20 PM (IST)
हाथरस (सूरज मौर्य): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा–बरेली हाईवे पर घने कोहरे के कारण तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में भाजपा मंडल महामंत्री (जिला रामपुर) ओविंद्र गंगवार के परिवार के सात सदस्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए कार से जा रहे थे।

श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली मुरसान क्षेत्र अंतर्गत गांव बगुली कमालपुर के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने पीछे से श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त वाहनों से जा भिड़ी, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद होंडा सिटी कार में सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
होंडा सिटी कार सवार युवक शराब के नशे में था- बीजेपी नेता का आरोप
भाजपा मंडल महामंत्री ओविंद्र गंगवार ने आरोप लगाया कि होंडा सिटी कार सवार युवक शराब के नशे में थे और घने कोहरे के बावजूद तेज गति से वाहन चला रहे थे। इस दुर्घटना में सुमन, देवंती, सपना, 8 वर्षीय अयनांश, आकाश, मुन्नी देवी, ओविंद्र और लाजपत गंगवार घायल हुए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

