शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी हुए कोरोना Positive

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 01:08 PM (IST)

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसके बाद से रिजवी होम क्वारंटाइन में हैं।  इस पर वसीम रिजवी ने कहा कि कट्टरपंथी मुल्लाओं मेरे कोरोना संक्रमति होने पर खुश बिलकुल न हों। हम कोरोना को हराकर जल्द ही वापस लौटेंगे।

वसीम रिजवी ने बताया कि 15 सितंबर को वह रामपुर गए थे। यहां वह रामपुर कोर्ट में अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे की जांच में सहयोग करने गए थे। वहां से लौटने के बाद घर पहुंचे तो यहां फुर्सत के पल में खाना बनाना शुरू किया। उन्होंने महसूस किया कि खाने के मसालेदि की महक उन्हें नहीं आ रही है। पता चला कि उनकी सूंघने की शक्ति पूरी तरह चली गई है।

वसीम रिजवी ने बताया कि इसके बाद लखनऊ के चरक अस्पताल में उन्होंने जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लागों से जांच कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी मुझे संक्रमण के दौरन सिर्फ सिर और पेट में दर्द है, सूंघने की शक्ति खत्म हो गई है, इसीलिए मैं अभी अस्पताल में डॉक्टरों की सलाह के बाद एडमिट नहीं हो रहा हूं। अगर आवश्यकता पड़ी तो भर्ती हो जाऊंगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static