Watch: अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश, बहाल नहीं होगी सांसदी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 08:43 PM (IST)

Prayagraj News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है...दरअसल हाई कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में अफजाल अंसारी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है...इसके साथ ही कोर्ट ने अफजाल अंसारी को रिहा करने का आदेश दिया है...हालांकि, कोर्ट ने सजा पर रोक लगाए जाने से इंकार किया है...सजा पर रोक न लगाए जाने से सांसद सदस्यता बहाल नहीं होगी...आपको बता दें कि यह याचिका गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की मांग में दाखिल थी...जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया...वहीं जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद अफजाल अंसारी के वकीलों का कहना है कि जिस मामले में उनको 4 साल की सजा हुई है, वह पूरी तरह से आधारहीन है...इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल का चुनौती देंगे...

गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी समेत कई अन्य के खिलाफ गाजीपुर में कृष्णानंद राय हत्याकांड के आधार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था...लंबे समय तक चले ट्रायल के बाद 28 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई, जबकि अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी....4 साल की सजा मिलने के चलते अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है...फिलहाल अफजाल अंसारी गाजीपुर की जेल में बंद है और इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता फिलहाल साफ हो गया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static