Watch: रामलला ने बांधी बहन सुभद्रा की भेजी राखी,  उड़ीसा से आया है 2 राखियों का सेट

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 11:33 PM (IST)

Ayodhya News: रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार जहां पूरा देश मना रहा है तो वहीं अयोध्या में रामलला ने भी रक्षाबंधन मनाया...रक्षाबंधन पर रामलला ने इस बार उड़ीसा के जगन्नाथ धाम की तरफ से आई राखी बांधी... इस विशेष राखी को जगन्नाथ मंदिर के पुजारी जनार्दन पट्टा जोशी महापात्रा ने अयोध्या आकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपा था...ऐसी मान्यता है कि श्री राम और भगवान जगन्नाथ के बीच काफी घनिष्ठता रही है... इसलिए जगन्नाथ धाम की तरफ से इस बार आए दो राखियों के सेट को विधिवत पूजन अर्चन के बाद रामलला को बांधा गया है…

उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण के उत्तरवर्ती माने जाने वाले भगवान जगन्नाथ सहित श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा और बलराम का विग्रह स्थापित है... श्रीराम और कृष्ण में अभिन्नता की भावना के अनुरूप जगन्नाथ मंदिर के पुजारी बहन सुभद्रा की ओर से राखी लेकर अयोध्या आए थे... रामलला के मुख्य अर्चक ने कहा कि यह भाव विरासत का मनोहारी परिचायक होने के साथ इस संदेश का संवाहक है कि भाई बहन की रक्षा करने के साथ सभी संबंधों में रक्षण-संरक्षण का बोध हो...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static