चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठंड में सोते यात्रियों पर डाला था पानी, अब सफाई एजेंसी पर लगा बड़ा जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:03 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद अब रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। जिसमें सफाईकर्मी दोषी पाए गए। इस लापरवाही के चलते सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। डीआरएम ने दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। 

जानें मामले का पूरा प्रकरण 
बता दें कि बीते रविवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता देखने को मिली थी। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में पानी डालकर जगाया था। सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए थे। सफाईकर्मियों की इस हरकत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने उन्हें जमकर फटकारा था। अफसरों ने सफाईकर्मियों को दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी थी।

DRM को एक्स पर शेयर किया गया था वीडियो  
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजू यादव नामक एक शक्स ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को इस घटना का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। जिन यात्रियों पर पानी डाला गया, उनमें बच्चे भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static