हम भारत के साथ युद्ध के पक्षधर नहीं - पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का बड़ा बयान आया सामने
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:44 PM (IST)

लखनऊ: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया रहा है। शरीफ का कहना है कि भारत के खिलाफ हमारा आक्रामक रूख नहीं है। उसके बावजूद भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर हमला करने की धमकी दी है। नवाज ने शहबाज को तनाव कम करने की सलाह दी है।