‘धर्म के नाम पर न बंटेंगे-न बांट सकोगे…’, कर्नल सोफिया के सपोर्ट में उतरी सपा;  BJP मंत्री को जेल भेजने की उठाई मांग

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:38 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा और भाजपा के बीच होर्डिंग-पोस्टर वॉर जारी है। सपा मुख्यालय के बाहर होर्डिंग में मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह पर निशाना साधा गया है। उनकी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए सपा नेता मोहम्मद अखलाक ने कहा- भाजपा देश से माफी मांगे और शाह को जेल भेजना चाहिए।

भाजपा देश से माफी मांगे!
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसपे लिखा है ऑपरेशन सिंदूर में पाक फौज के खिलाफ सिंहनाद करने वाली देश की बेटी सोफिया का अपमान देश का अपमान है,  भाजपा देश से माफी मांगे! हिंदू - मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे, न बांट सकोगे हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ है।

'कर्नल सोफिया कुरैशी आतंकवादियों की बहन'
दरअसल, विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था। उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा।” वीडियो वायरल होने पर बीजेपी के मंत्री के खिलाफ लोगों ने भड़ास निकाली है। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी और मंत्री विजय शाह से माफी की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static