आखिर क्या है नाक रगड़वाने का मामला?, जिस पर डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रही बीजेपी

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:57 PM (IST)

Meerut : सरेआम व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है,,जिसको लेकर बीजेपी के सीनियर नेता मैदान में उतर गए हैं,,और कहीं न कहीं इस मुद्दे को डैमेज कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं,,वहीं, मामले को लेकर अब बीजेपी के आला नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

एसएसपी से मुलाकात करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की कार्रवाई करने पर असंतुष्ट नजर आए,,, इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि पुलिस न्याय नहीं कर पा रही है और दोषियों को आखिर ज़मानत कैसे मिल गई साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर पुलिस ने किसके दबाव में ऐसा किया।

विस्तार से जानिए पूरा मामला
बता दें कि ये पूरा मामला बीते दिनों का है,,जब मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक व्यापारी से कुछ युवक सड़क पर माफी मंगवाते हुए नाक रगड़वाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन युवकों के द्वारा व्यापारियों को जमकर गालियां भी दी गई,, साथ ही साथ व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले युवकों में शामिल विकुल चकराणा वायरल वीडियो में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेते हुए उसे धमकाता नजर आया। साथ इन युवकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक और मौजूदा ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेते हुए भी उन्हें धमकाया गया।

BJP के नेता कर रहे डैमेज कंट्रोल
इस मुद्दे पर अब भारतीय जनता पार्टी के आला नेता डैमेज कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं,,, जिसके चलते मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल,  राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत कई विधायक और आला भाजपा नेता एसएसपी से मिलकर इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए नजर आए।

अब देखना होगा क्या होता है ?
अब देखने वाली बात होगी नाक रगड़वाने वाले इस मामले में कब तक सियासत जारी रहती है,,हालांकि सियासत से इतर बात करें तो बड़ा सवाल ये है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर पाती है या नहीं,, या ये मामला भी ठंडे बस्ते में चल जाएगा,,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static