अखिलेश ने लगाई गंगा में डुबकी तो होने लगी बॉडी की चर्चा, खुद बताया Fit Body का राज, जानें उनका देसी फिटनेस सीक्रेट
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:20 PM (IST)
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाई थी। अपने गंगा स्नान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थीं। तस्वीरें सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया आग की तरह फैल गईं। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की फिटनेस की चर्चा जोरों से होने लगी। अखिलेश की तस्वीरों को देख यूजर्स उनकी बॉडी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच सपा मुखिया ने खुद अपनी फिटनेस का राज बताया है।
अखिलेश यादव का फिटनेस सीक्रेट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अखिलेश यादव हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स अखिलेश से उनकी फिटनेस का राज पूछता है। जिसपर अखिलेश पहले तो मुस्कुराते हैं, फिर हंसते हुए उसे जवाब देते हैं,'मुगदर भांजता हूं, जो श्री हनुमान जी भांजते थे।'
महाकुंभ को लेकर अखिलेश का बयान
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है, कल मैं हरिद्वार में था और संक्रांति पर डुबकी लगाई थी। संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी।