जब चंद्रशेखर ने मांगा मायावती से मिलने का समय, जानिए फिर क्या मिला जवाब?

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दलितों की राजनीति को लेकर सबसे पहले मायावती का नाम आता है, लेकिन मायावती के चुनाव दर चुनाव हारने के बाद से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी दलितों के मुद्दे को लेकर मुखकर रहते है।

यूपी विधानसभा चुनाव में आजाद ने मायावती से मिलने की कई बार कोशिश की लेकिन मायावती ने मिलने से मना कर दिया ऐसा चन्द्रशेखर का आरोप है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आजाद ने खुद बसपा के ऑफिस में फोन लगादिया। इसके बाद उन्होंने अपना परिचय दिया और मायावती से मिलने का समय मांगा। लेकिन ऑफिस से जवाब आता है कि आप की बात मैं नोट कर ले रहा हूं  आप का नंबर लिख ले रहा हूं । आजाद ने कहा कि मैं आपसे दोबारा फोन करके पूछ लूं या आप मुझे बता दोगे? तो जवाब आया- हम बतादेंगे।

आजाद भले ही राजनीति में अलग- अलग चुनाव लड़े लेकिन मायावती को लेकर चन्द्रशेखर कुछ नहीं बोलते हैँ। उन्हें सिर्फ अपने बयान इतना ही कहते हुए नजर आते हैं कि वह हमारे नेता है। लेकिन मायावती ने इस से कई बार से बार-बार इनकार किया है कि ऐसे लोगों से मेरा कोई संबंध नहीं है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं बसपा प्रमुख से कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल पाया लेकिन देखना है कि क्या अब वह मिल पाते हैं या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static