बेटियां पैदा होने पर माता-पिता ने नहीं दी जमीन, गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 01:51 PM (IST)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर में जमीन के विवाद में बुजुर्ग दंपती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीनी विवाद के चलते दंपती के बड़े बेटे ने की है। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुरानी दिबियापुर निवासी 75 वर्षीय श्याम लाल के तीन बेटे हैं। तीनों गांव में अलग अलग रहते हैं और श्यामलाल अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रहते है। देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता था। बड़े बेटे रमाकांत के दो बेटियां हुई, जिससे उसे जमीन में हिस्सा नहीं दिया गया। गांव में सात बीघा खेत में दो भाइयों का हिस्सा था और रमाकांत का हिस्सा नही था। इससे पहले कुछ जमीन बिक्री हुई, जिसका रुपया भी रमाकांत को नहीं मिला। इसको लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस से भी कई बार शिकायत हुई। इसके बाद आज यानी शुक्रवार की सुबह झोपड़ी में श्यामलाल व उनकी पत्नी रमजानकी का शव पड़ा मिला।

PunjabKesari

हत्या के पीछे जमीन बंटवारे का विवाद सामने आया  
दोनों के सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। प्रथम द्दष्ट्या कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देना दिख रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रमाकांत के ऊपर हत्या का आरोप लगाया। एसपी चारु निगम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की और परिजनों से गहनता से पूछताछ की। जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकल कर आया। वहीं बड़ा बेटा रमाकांत मौके से फरार था। पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। डबल मडर्र के बाद गांव में सन्नाटा पसरा और भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमाटर्म कराया जा रहा है। आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। हत्या के पीछे जमीन बंटवारे का विवाद सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static