‘एक झापड़ मारूंगा तो पेशाब कर दोगे’... UP में खाद संकट पर भड़के किसान तो SDM को आया गुस्सा, माइक से दी शर्मनाक धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:28 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में उस वक्त हंगामा मच गया जब खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे-34 पर जाम लगा दिया। हालात को काबू में करने पहुंचे एसडीएम मौदहा ने किसानों को भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा में धमकाते हुए कहा, "एक झापड़ मारूंगा तो पेशाब कर दोगे"। यह बयान माइक पर सार्वजनिक रूप से दिया गया, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खाद की कमी से नाराज थे किसान
मंगलवार सुबह से ही मौदहा की मंडी समिति में खाद के लिए सैकड़ों किसान लाइन में लगे थे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई कर्मचारी खाद वितरण केंद्र पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज़ किसानों ने हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया।
भाषा पर फिसला अफसर का संयम
जाम खुलवाने के बाद एसडीएम ने मंडी परिसर में माइक से किसानों को संबोधित करते हुए खाद जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। लेकिन जैसे ही कुछ किसानों ने खाद वितरण में अनियमितता और पूर्व अनुभवों की शिकायत की, अफसर का पारा चढ़ गया। उन्होंने माइक पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
एसडीएम का बयान: "एक झापड़ मारूंगा तो पेशाब कर दोगे..."
इस टिप्पणी से किसानों में रोष फैल गया, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ वरिष्ठ लोगों ने स्थिति को संभालते हुए किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
खाद वितरण में लगातार अव्यवस्था
हमीरपुर जिले में पिछले कई दिनों से खाद को लेकर भारी अव्यवस्था बनी हुई है। किसान सुबह से लाइन में लगते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। वहीं, कुछ रसूखदार किसानों को आसानी से खाद मिल जाती है, जिससे भेदभाव और धांधली के आरोप लग रहे हैं।
प्रशासन की भूमिका पर सवाल
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर से प्रशासन की कार्यशैली और किसानों के साथ व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ किसानों को उनकी मेहनत के बदले खाद भी नसीब नहीं हो रही, वहीं दूसरी तरफ उन्हें धमकी और अपमान का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।