देह व्यापार से इनकार किया तो पति ने बंधक बनाकर पीटा, कई दिनों तक भूखा रखा...फिर दिया तीन तलाक
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 02:49 PM (IST)
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पर देह व्यापार से इंकार करने पर एक पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे कई दिनों तक भूखा रखा जाता था और बंधक बनाकर पीटा जाता था। पीड़िता ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
'मादक पदार्थ की बिक्री करते थे ससुरालवाले...'
पीड़ित महिला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके द्वारा दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, 12 जुलाई 2022 को उनकी शादी मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से पति व ससुरालवाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे थे। वे लोग मादक पदार्थ की बिक्री भी करते हैं। विरोध करने पर वे लोग देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगे।
'बंधक बनाकर पीटा, कई दिनों तक नहीं दिया खाना'
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने देह व्यापार करने से इंकार किया तो बंधक बनाकर पीटा गया और कई-कई दिन तक भूखा रखा जाने लगा। मामले की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो मायके वाले पहुंचे और ससुरालवाले गलती मानने लगे, लेकिन, मायके वालों के जाने के बाद से फिर से उन्हें पीटा जाने लगा। देह व्यापार में न जाने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता बेटी को लेकर मायके आ गई और ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज करा दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को बयान के लिए बुलाया जाएगा।