40 साल तक ईमानदारी की सेवाएं देकर जब रिटायर्ड हुए होमगार्ड तो इमोशनल पुलिसकर्मियों ने इस तरह से दिया विदाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:36 PM (IST)

मेरठः कहते हैं कि अच्छाईयों की गुंज दूर-दूर तक सुनाई देती है। आज के समय में बात जब ईमानदारी की हो तो ये बात और भी प्रासंगिक बन जाती है। जाता मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। जहां इमोशनल दृश्य देखने को मिला जहां कंकरखेड़ा थाने में तैनात रहे एक होमगार्ड जिन्होंने 40 साल तक ईमानदारी की सेवाएं दी। उनके रिटायरमेंट के समय पूरा पुलिस स्टेशन भावुक हो गया। पुलिस कर्मियों ने उनके पैर छूकर विदाई दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सरधना के खेड़ा निवासी रिछपाल सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1981 में भर्ती हुए थे। तभी से वह मेरठ के विभिन्न थानों में तैनात रहे। काफी समय से रिछपाल कंकरखेड़ा थाने में तैनात थे। शनिवार को होमगार्ड रिछपाल सिंह रिटायर्ड हो गए। उनके विदाई समारोह के समय वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर रिटायर्ड होमगार्ड के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर ने विदाई कार्यक्रम किया, जिसमें होमगार्ड को उपहार देकर और फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई। इस दौरान पूरा थाना इमोशनल हो गया। आगे बता दें कि होमगार्ड रिछपाल 40 साल तक ईमानदारी के साथ विभाग को अपनी सेवाएं देते रहे. देखते ही देखते थाने से विदा होते वक्त रिछपाल जी की आंखे नम थीं। पुलिस कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static