UP News: मां ने पैसे देने से किया इनकार तो गुस्साए बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 04:15 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) जिले से आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी मां से कुछ पैसे मांगे, जिसपर मां ने इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े...
- मौलानाओं का बड़ा ऐलान: अगर शादी में DJ बजा तो नहीं पढ़ाएंगे निकाह, मेहंदी-हल्दी की रस्म का भी किया बायकाट
- Ghaziabad News: क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे हमलावर
युवक ने गोली मारकर की सुसाइड
बता दें कि मामला जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के निवासी अली जैदी (23) ने बीते शनिवार को मां द्वारा रुपए देने से मना करने पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़े...
- जब बिहार में शराबबंदी हो सकती है तो राम व कृष्ण की जन्मभूमि पर क्यों नहीं- ओमप्रकाश राजभर
- VIDEO: राजभर ने फिर उठाया प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा, कहा- राम और कृष्ण की धरती पर भी बंद हो शराब
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) शकील अहमद बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन ने बताया कि मां द्वारा पैसे देने से इंकार करने के बाद युवक ने यह कदम उठाया है।