जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बीच सड़क पर रोककर महिलाओं ने की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 09:16 PM (IST)

मिर्जापुरः अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल विंध्याचल अटल चौराहे पर पहुंची। जहां पर उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी  की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें नमन किया। वहाँ से जब वह निकलने लगी तो केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को रोक लिया। इसके बाद महिलाओं ने उनके सामने ही अब तक आवास नहीं मिलने की शिकायत करने लगी।

बता दें कि महिलाओं की शिकायत को मंत्री ने सुनते हुए पास खड़े बीजेपी जिलाध्यक्ष से समस्या के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद महिलाओं को आश्वसन दे कर वह आगे बढ़ गईं। वहीं शिकायत करने वाली महिलाओं का कहना था कि वह अभी भी झोपड़ी में रहती है उन्हें सरकारी आवास का फायदा नहीं मिला है। मंत्री से अपनी बात कहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static