रामपुर कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त आजम ने कहा- ''हमारे साथ टेररिस्ट जैसा व्यवहार हुआ''

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 10:20 AM (IST)

रामपुरः फर्जीवाड़ा के आरोप में सपरिवार सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद आजम खान को रामपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। रास्ते में उन्होंने मीडिया से बात करने की कोशिश की और बताया कि हमारे साथ बहुत अमानवीय व्यवहार हुआ।

सीतापुर जेल से रामपुर जाते वक्त सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत करने की कोशिश की। उन्होंने सूमो का शीशा खोला तो मीडिया कर्मी आगे बढ़े लेकिन किसी को बात करने की अनुमति नहीं दी गई। आजम ने चलती सूमो से यह कहा कि हमारे साथ बहुत अमानवीय व्यवहार हुआ, जस्ट लाइक टेररिस्ट।

बता दें कि करीब 3 दर्जन से अधिक मामलों में नामजद आजम को उनकी विधायक पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा तथा पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को भी रामपुर कोर्ट  में पेशी के लिए परिवार सीतापुर से रामपुर रवाना किया गया। शुक्रवार की रात आजम करवटें बदलते रहे। वहीं आज सुबह 5 बजे उन्होंने नमाज पढ़ी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static