''चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है'', भजन गा रहा था सिंगर ; सच में आ गया यमराज का बुलावा, अचानक गिरा और थम गईं सांसें
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:20 PM (IST)

सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिले में जब पूरा शहर नवरात्रि के पावन दिनों में माता रानी की भक्ति में डूबा था, तब श्री हरि मंदिर, आवास विकास कॉलोनी में भजन संध्या के दौरान मंडली के वरिष्ठ सदस्य हरीश मासटा उम्र 60 साल भजन गाते-गाते अचानक नीचे गिर गए और उनकी सांसे थम गईं। दिल को झकझोर देने वाला यह मंजर देख लोग सदमे में हैं।
मंगलवार रात श्री हरि मंदिर में आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हरीश मासटा 'चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है' भजन गा रहे थे। इसी दौरान वह अचानक पीछे की ओर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें छूकर देखा, तो उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे। परिजन और भजन मंडली के सदस्य आनन फानन में उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि बुधवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।