पति की गलती, प्रेमिका की सुताई: ‘लव ट्रायंगल’ का हंगामा...पत्नी का होटल से सड़क तक हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:03 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरपुर जिले में पति-पत्नी और वो मामला सामने आया है। दरअसल, पति की हरकतों पर पत्नी को पहले से शक था, लेकिन वह रंगे हाथों पकड़ने के लिए बेताब थी। फिर दिन वो समय आया और पति अपनी प्रेमिका के साथ होटल में था पत्नी बाहर खड़ी होकर उसका इंतजार कर रही थी।

आपको बता दें कि पति की चोरी पकड़ने के फिराक में बैठी पत्नी को शुक्रवार को जैसे ही भनक लगी की उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने के लिए गीडा क्षेत्र के होटल में है, तो मौके पर पहुंच गई। पति के सामने उसकी प्रेमिका की पिटाई करने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो सबको थाने ले गई। दो घंटे तक चली पंचायत के बाद महिला के तहरीर देने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पति व उसकी प्रेमिका को छोड़ दिया।

होटल के बाहर बैठ गई प्रेमिका
पहले अपने पति के तालाश में पत्नी होटल गई और वहां पर मैनेजर से पूछी तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया। फिर क्या पत्नी होटल के सामने ही बैठ गई। करीब एक घंटे बाद उसका पति पहनी प्रेमिका का हाथ पकड़े बाहर निकला तो पत्नी ने तुरंत झपट्टा मारा।

प्रेमिका को सूतने लगी पत्नी
पति के साथ प्रेमिका को देख उसके होश उड़ गए और वह प्रेमिका की सुताई करना शुरू कर दी। सड़क पर ही प्रेमिका को थप्पड़ जड़े और बाल पकड़कर खींचने लगी। पति बीच में आकर उसे बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी ने किसी की नहीं सुनी। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। करीब 45 मिनट तक सड़क पर हंगामा चला।

पुलिस बुलाने की नौबत आ गई
हंगामे के बीच सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने भी काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला लगातार पति पर धोखा देने और प्रेमिका पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाती रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static