अजब यूपी में फिर हुआ गजबः भाई से जुए में हार गया पत्नी, कब्जा जमाने के लिए जिद पर अड़ा जीता हुआ भाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:08 PM (IST)

मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जिले के मोहम्मदी में भाई के साथ जुआ खेलते समय पत्नी को हारने की खबर से सनसनी फैल गई है। खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई और तहकीकात कर रही है। हालांकि कोई तहरीर नहीं दी गई है।

PunjabKesari

करीब 8 माह पहले हुआ था निकाह
नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी एक व्यक्ति का करीब आठ माह पहले निकाह हुआ है। वह अपने भाई के साथ जुआ खेल रहा था। जोश में आकर उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और हार गया। इसको लेकर परिवार में खलबली मची है। अब जीता हुआ भाई हर हाल में उसकी पत्नी पर कब्जा जमाना चाहता है। पंचायत में हल निकालने का प्रयास भी हुआ लेकिन नतीजा नहीं निकला। यह मामला परिवार से छनकर बाहर निकला तो नगर में चर्चा होने लगी। जुए में भाई से पत्नी, हारने की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।

PunjabKesari

तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी: प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िता का निकाह आठ माह पहले हुआ बताया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static