ससुराल पहुंचा दामाद, दूध के गिलास में जहर डालकर कमरे में पहुंची पत्नी, बोलीं- पी लो, फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:44 AM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे उसकी हालात खराब हो गई।
घटना जिले के थाना नरसेना क्षेत्र के बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी की है। पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ दिए जाने के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते युवक के मायके वालों ने उसे ससुराल बुलाया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन अन्य लोगों ने मिलकर यह घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजनों ने पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वहीं घायल के भाई वसीम ने बताया कि उसके भाई को उसकी पत्नी और ससुरालिजनों द्वारा दूध में घोलकर जहर पिलाया है, जबकि बीते 3 दिन पहले भी ससुरालीजनों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।