कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार को देखने जाने से पत्नी ने किया मना, नाराज पति ने जाे किया आप साेच नहीं सकते

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 05:20 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 116 में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 116 में रहने वाली श्वेता यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति अमित यादव ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि गोली घर की दीवार में जा लगी और महिला बाल बाल बच गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अमित का कोई रिश्तेदार कोरोना वायरस संक्रमित हो गया है और वह उसे देखने के लिए जाना चाह रहा था लेकिन उसकी पत्नी उसको मना कर रही थी और इसी बात से आक्रोशित होकर उसने पत्नी पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static