जिस पत्नी को मृत बताकर युवक ने की दूसरी शादी, वह मिली जिंदा...खुला राज तो पहुंची थाने

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 12:27 PM (IST)

महराजगंज (  मार्तण्ड गुप्ता ): यूपी के महराजगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी को मृत बताकर पूरे रीति रिवाज के साथ दूसरी शादी कर लिया। इतना ही नहीं शादी को जब 4 माह का समय बीत गया तो अपनी पहली पत्नी को घर बुला लिया और अपनी दूसरी पत्नी से परिचय कराया कि यह हमारी पहली पत्नी है। इसके बाद पहले तो घर में विवाद हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया। 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुशीनगर की युवती से अपनी पत्नी की मौत होने और एक बेटी के पालन पोषण के लिए दूसरी शादी करने की बात कही थी जिसके बाद परिजनों ने बात का भरोसा कर रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया था। लेकिन चार माह बाद जब पहली पत्नी वापस घर आ गई तो मामला उजागर हुआ और यह विवाद स्थानीय थाने तक पहुंच गया।

जानिए पूरा मामला ?
यह पूरा मामला महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले एक युवक ने अपनी पहली पत्नी को मरा बताकर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बौलिया गांव की रहने वाली युवती से दूसरी शादी कर दिया। शादी के चार माह बाद अचानक उसकी पत्नी घर पहुंची तो यह देख, दूसरी के होश उड़ गए और अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी पति के विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

आरोपी को हो सकती है 7 साल की सजा 
हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 17 दूसरे विवाह के संबंध में दंड का उल्लेख करती है कि, जिसका पति या पत्नी जीवित है उसके जीवन काल में कोई दूसरा विवाह कर लेता है तब उसे बीएनएस की धारा 82 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी माना जाता है। इस धारा के अंतर्गत 7 वर्ष के कारावास के दंड का भी उल्लेख है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static