पंखे से लटक कर युवक ने दी जान, मरने से पहले आठ पुलिस कर्मियों को बताया मौत का जिम्मेदार
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:26 PM (IST)
मैनपुरी (आफाक अली खान): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक युवक ने पंखे पर लटक कर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया जिसमें आठ पुलिस कर्मियों को आत्महत्या का दोषी बताया है। युवक ने मौत से पहले पुलिस कर्मियों का नाम लेकर बनाया वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना कोतवाली के आसरा आवास की है। जहां पर अपने आवास में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली,मरने से पहले मृतक ने आठ पुलिस कर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, थाना भोगांव के पड़ुआ का रहने वाला बाबू उर्फ सोनू यादव पुत्र शरद यादव नाबालिग से ही चोरी चकारी किया करता था जिससे वह पुलिस के टारगेट रहता था। पुलिस ने उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज कर दिए थे बालिग होने व समझदारी आने पर उसके परिवार वालों ने उसे दिल्ली भेज दिया था। जहां रहकर वो प्राइवेट नौकरी करने लगा था,लेकिन कुछ वर्ष पूर्व वह वापस मैनपुरी लौट आया था और अपने नाना नानी के पास रहता था।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
परिवारजनों के अनुसार उसने गलत काम करना छोड़ दिए थे, लेकिन फिर भी पुलिस उसे परेशान करती रही उसे कई और झूठे मुकदमों में फंसा दिया गया। आरोप है कि कुछ समय अंतराल के बाद पुलिस उसे बेवजह गिरफ्तार करती रहती थी और रुपए लेकर छोड़ देती थी।
पुलिस के उत्पीड़न से तंग होकर युवक ने दी जान
मृतक बाबू उर्फ सोनू यादव के नाना के अनुसार वह पुलिस के उत्पीड़न से तंग आ गया था जिससे उसने कल रात कमरे में लटके पंखे से लटककर जान दे दी। इस आत्महत्या की चर्चा सोशल मीडिया पर इस लिए और ज्यादा हो रही है क्योंकि मृतक बाबू ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें वह आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम ले रहा है और इस वीडियो को उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।