क्या पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता?..... सरकार भेजेगी पाकिस्तान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 03:47 PM (IST)

नोएडा: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा की जेल से रिहाई तो हो गई है। लेकिन अब उसे भारत की नागरिकता लेने के लिए काफी कानूनी प्रक्रिया का से गुजरना होगा। दरअसल, शादी करने और अपने देश की नागरिकता का परित्याग करने से किसी को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती है।
नागरिकता अधिनियम, 1955 के प्रावधान
किसी विशेष राष्ट्र के नागरिकों को किसी विशेष क्षेत्र में गैर-नागरिकों पर विशेषाधिकार के साथ-साथ दायित्व भी प्राप्त होते हैं। भारत का नागरिक बनने के लिए
नागरिकता अधिनियम, 1955 में तरीके निर्धारित हैं। वे इस प्रकार हैं:
भारत की नागरिकता प्राप्त करने के तरीके:-
1- जन्म से
2- क्षेत्र के अधिग्रहण या निगमन द्वारा
3- वंश द्वारा
4-पंजीकरण द्वारा
5- प्राकृतीकरण द्वारा
6- जन्म से
किसी व्यक्ति को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी यदि उसके माता-पिता में से कोई एक दूत (विदेशी राजनयिक) या शत्रु विदेशी या अवैध आप्रवासी है। एक ऐसे ही फैसले में कोर्ट ने मतदाता पहचान पत्र, आधार, पैन कार्ड भारतीय नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं। मतदाता सूची में किसी व्यक्ति के नाम का पंजीकरण मात्र है। वास्तव में, यह नागरिकता प्रदान नहीं करता है। पैन कार्ड का उद्देश्य भारतीय राज्य को करों के भुगतान की सुविधा प्रदान करना है, जिसका भुगतान विदेशियों को भी करना पड़ सकता है... आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड भारत में 182 दिनों या उससे अधिक की अवधि के लिए निवास है, नागरिकता नहीं। आधार अधिनियम, 2016 की धारा 9 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आधार संख्या या उसका प्रमाणीकरण स्वयं आधार संख्या धारक को नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करेगा या उसका प्रमाण नहीं होगा। अब सीमा हैदर के मामले में उनके चार बच्चे साथ आए हैं जबकि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है हालांकि सचिन सभी को अपनाने की बात कही ऐसे में भारत की नागरिकता मिलना आसान नहीं है। हालांकि विवाह के बाद, विदेशी नागरिक के पास भारतीय नागरिक के रूप में पंजीकृत होने का विकल्प होता है। फिर भी, व्यक्ति को निवास की आवश्यकता को पूरा करना होगा। भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें:- सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर सचिन की प्रेमिका सीमा: कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं, जांच में जुटा खुफिया विभाग
नोएडा: अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा की जेल से रिहाई तो हो गई है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां को महिला पर शक बरकरार है। सुरक्षा एजेंसियां इस बाद की जांच में जुटी हैं कि सीमा गुलाम हैदर क्या सिर्फ सचिन के प्यार में पाकिस्तान से नोएडा पहुंची? या इसमें कोई लव ट्रैप का एंगल है? या फिर कोई देश विरोधी गतिविधि में शामिल है? देश की एजेंसियां अभी तक किसी आखिरी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस के रडार पर आने से पहले सीमा और सचिन करीब 50 दिन एक साथ नोएडा में रहे। इस दौरान दोनों ने क्या किया? कहां गए? इस पर भी जांच हो रही है। अब एजेंसियां ऐसे तमाम पहलुओं और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।