Weather News: लखीमपुर में 87 KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 01:53 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: मौसम विभाग का अनुमान है कि लखीमपुर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। जबकि 87 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और प्रयागराज, लखनऊ और बरेली जैसे इलाकों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कई जिलों में पारा भी गिर सकता है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है।

विभाग के मुताबिक शनिवार को यूपी के कई जिलों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से इन इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी और इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj