''योगी राज में फलफूल रहा शराब माफिया, लोगों की जानें ले रहा धंधा''
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 02:16 PM (IST)

लखनऊ: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी :भाकपा: (माले) ने जहरीली व नकली शराब से प्रदेश में बढ़ रही मौतों पर गहरी चिंता प्रकट की है और आरोप लगाया है कि योगी सरकार में शराब माफिया फलफूल रहा है, जिसके चलते जहरीली शराब का धंधा बेलगाम होकर लोगों की जानें ले रहा है। सोमवार को जारी बयान में भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि चित्रकूट जिले में जहरीली शराब से अभी पांच मौते हुई हैं और इसे मिलाकर गुजरे एक सप्ताह के भीतर ही फतेहपुर, प्रयागराज सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में दो दर्जन से ऊपर मौतें हो चुकीं।
इसके पहले बुलंदशहर से भी नकली शराब से मौत की खबरें आईं थीं। यही नहीं, अयोध्या में अवैध शराब का कारोबार उजागर हुआ है, जिसमें आबकारी विभाग की संलिप्तता भी सामने आई है। यह दिखाता है कि प्रदेश में शराब माफिया सत्ता की मिलीभगत से फलफूल रहा है। सुधाकर ने कहा कि प्रभावित जिलों में कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन के बावजूद मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जवाबदेही तय कर असली दोषियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जानी चाहिए, तभी इंसानी मौतों का यह कारोबार रुकेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास