UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज, विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल का संक्षिप्त मगर महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित की गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सुखदेव राजभर को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी सीडीएस बिपिन रावत ने भी श्रद्धांजलि दी। वहीं वरूण सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
इसके अगले दिन गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे और अगले वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए लेखानुदान भी पेश करेंगे। बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत सदस्यों के प्रश्न लिये जायेंगे। इसी दिन सायं 04.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन होगा। वहीं शुक्रवार को दूसरा अनुपूरक बजट और लेखानुदान सदन में पारित कराये जाएंगे।