Winter Vacation: यूपी के सभी मदरसे 10 जनवरी तक रहेंगे बंद, कड़ाके की सर्दी के चलते लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 11:55 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरा प्रदेश घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी मदरसों में 10 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। अब सभी मदरसे 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।

साल 2025 की अवकाश तालिका भी जारी 
सभी मदरसों में 10 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित करने के साथ ही मदरसा बोर्ड ने साल 2025 की अवकाश तालिका भी जारी की है। सर्दी व गर्मी में मौसम बदलने पर जिलाधिकारी व अन्य सक्षम स्तर से घोषित होने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे। मदरसा शिक्षा परिषद से प्रदेश में करीब 16460 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त 560 मदरसे हैं।

यह भी पढ़ेँः UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी, आज से सर्द होंगी रातें...कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। पिछले दिनों से पड़ रही गलन भरी ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। लेकिन नए साल के पहले दिन बुधवार को लखनऊवासियों को दोपहर के बाद मौसम ने सुखद एहसास कराया। बुधवार को दोपहर के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसी बीच आज यानी गुरुवार को भी यूपी के कई जिलों में ठंड का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से रातें भी सर्द हो जाएगी। कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static