प्यार या हवश: 10 साल छोटे आशिक संग भागी 2 बच्चों की मां, नहीं रहना चाहती पति के साथ

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:33 PM (IST)

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, दरअसल यहां पर एक महिला जो 2 बच्चों की मां है वह अपने से 10 साल छोटे आशिक के साथ फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने छानबीन कर कर खोज निकाला है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है और वह अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। 

पूरा मामला जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र का है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक हफ्ते के अंदर दो विवाहित महिलाएं और दो किशोरियां अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। इसके संबंध में परिजन ने सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस इन सभी की खोजबीन में जुटी गई थी। पुलिस ने सभी को एक सप्ताह के अंदर उनके प्रेमियों के साथ खोज निकाला। इस दौरान जब उन विवाहित महिलाओं के साथ ही उन किशोरियों के परिजन उन्हें लेने कोतवाली पहुंचे तो वह अपने जिद पर अड़ी रही। वह अपने घर नहीं जाना चाहती बल्कि अपनी प्रेमी के साथ ही रहना ही अपनी पहली पसंद बताया।

अपने प्रेमियों के साथ भागी हुई महिला में से एक दो बच्चों की मां है। वह 3 दिन पहले अपना सब कुछ छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। उसके प्रेमी की उम्र उससे 10 साल कम है। बावजूद इसके वह अब अपने पति और बच्चों के साथ रहने की बजाय अपने प्रेमी के साथ ही जाने के लिए तैयार है। महिला अपने पति से तलाक भी मांग रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static