DG कारागार आनंद कुमार का बड़ा फैसला, बिना मोबाइल जमा कराएं जेल प्रवेश पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 11:32 AM (IST)

लखनऊः यूपी की जेलों में लगातार वायरल वीडियो के बाद डीजी कारागार आनंद कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जेल के किसी अधिकारी और कर्मचारी को मोबाइल जेल में ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही जेलों के बाहर लॉकर बनाने के आदेश दिए हैं।  

आनंद कुमार के मुताबिक जेल में आने वाले लोगों को अपने मोबाइल टोकन व्यवस्था के तहत लॉकर में जमा करवाने होंगे। वरिष्ठ अधीक्षक, प्रभारी अधीक्षक और जेलर अपने कार्यालय कक्ष तक ही सीयूजी मोबाइल नंबर का अब इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं जेल में नियमित तलाशी के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं अधिकारियों कर्मचारियों मुलाकातियों व पेशी से लौटने के दौरान भी बंदियों की तलाशी ली जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static