UP: दहेज के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 01:32 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बलहेड़ा गांव में एक महिला की उसके पति और ससुराल वालों ने कथित रूप से दहेज के लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान रूमा के तौर पर की गई है। यह मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र का है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के पति अचिन कुमार, ससुर चुहाड़ सिंह, ननद सोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि तीन साल पहले रूमा की शादी अचिन से हुई थी और तब से उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता आ रहा था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static