सुल्तानपुर: क्राफ्ट बाजार पर समिट का बैनर लगाए जाने पर भड़कीं महिलाएं, DM-SP और विधायकों को किया कैद

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 09:44 PM (IST)

सुलतानपुर: जिले में कई राज्यों से आई महिलाओं ने बीजेपी के 2 विधायकों के साथ डीएम-एसपी, सीडीओ को कैद कर लिया...दरअसल ये महिलाएं भारत सरकार के हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिति का बैनर लगाए जाने से भड़क गईं...जिसके बाद पुलिस को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा....

आपको बता दें कि शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एक फरवरी से 10 फरवरी के बीच भारत सरकार का हस्तशिल्प क्राफ्ट बाजार संचालित है...जहां पर जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से महिला शिल्पकारों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है....10 फरवरी को कार्यक्रम का समापन किया जाना था...इस दौरान क्राफ्ट बाजार में महिला शिल्पकारों की दुकानों पर प्रशासन ने जबरन यूपी इन्वेस्टर समिट का बैनर लगा दिया...इसी को मुद्दा बनाते हुए जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आई महिलाएं भड़क उठी और वहां पर प्रदर्शन शुरू कर दिया...

वहीं मेले के भीतर मुख्य गेट बंद होने के चलते विधायक विनोद सिंह और सीताराम वर्मा के साथ जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी अघोषित बंदी की स्थिति में रहे...हालांकि पुलिस ने किसी तरह महिलाओं के समझाया और समस्या का समाधान कराया..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static