IPL 2025 से पहले 'लखनऊ सुपर जायंट्स' की टीम ने CM Yogi से की विशेष मुलाकात, CM  ने दी जीत की शुभकामनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:27 AM (IST)

Lucknow News (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लखनऊ सुपर जायंट्स' टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत सहित पूरी टीम के साथ सोमवार को मुलाकात की। ‘लखनऊ सुपर जायंट्स', इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेगी, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और वरिष्ठ प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट से पहले उनके समर्पण व प्रयासों की सराहना की।

राज्य खेलों में एक नए युग की शुरुआत कर रहा: CM योगी
बयान के अनुसार, योगी ने पिछले सत्र में ‘लखनऊ सुपर जायंट्स' के उल्लेखनीय प्रदर्शन की प्रशंसा की और टीम को प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि खिलाड़ी फिर से अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे और आईपीएल ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेंगे। आदित्यनाथ ने टीम को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्य खेलों में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

CM ने खिलाड़ियों को दृढ़ता, अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने के लिए किया प्रोत्साहित
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को दृढ़ता, अनुशासन और खेल भावना को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनसे अपने समर्पण के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने आशा व्यक्त की और कहा कि ‘लखनऊ सुपर जायंट्स' आईपीएल के आगामी सत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और चैंपियनशिप जीतेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static