Holi 2025: CM योगी ने बरसाना में रंगोत्सव का किया शुभारंभ,  कहा- ‘अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी’

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:05 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृषभान नदनी किशोरी राधे रानी की नगरी बरसाना में रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ संख ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने लाडली जी मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली। वहीं रंगोत्सव के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री ने राधा रानी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। तदोपरांत मंच पर उपस्थित साधु संतों का माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण प्रभारी मंत्री संदीप सिंह राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह समेत अन्य विधायक गणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी फूलों की माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
PunjabKesari
कलाकारों ने सभी आगुन्तकों का मन मोह लिया
वहीं ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र द्वारा सीएम योगी को राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी के सामने मंच पर उपस्थित कलाकारों ने राधाकृष्ण के होली के गीतों को गाकर व नृत्य कर सभी आगुन्तकों का मन मोह लिया। वही रंगोत्सव के समारोह में पधारे क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
PunjabKesari
'अब ब्रजभूमि की बारी'
मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि अयोध्या काशी में विकास की गंगा बह रही है। अब मथुरा की बारी है। बजट की कोई कमी नहीं है। ब्रज के कण-कण में राधा और कृष्णा वास करते हैं। उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static