36 घंटे का विशेष सत्र जारी: योगी बोले- सत्ता में रहकर विपक्ष ने बढ़ाया बैंक बैलेंस

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 11:40 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के लगातार 36 घंटे तक चलने वाले विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधान परिषद में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि 'लोकतांत्रिक मूल्यों' और महात्मा गांधी की विचारधारा के प्रति विपक्षी दलों की कोई आस्था नहीं है। पिछली सरकारों ने सत्ता में रहकर बैंक बैलेंस बढ़ाया। उनके लिए सत्ता लूट-खसोट करने का साधन है।

योगी ने उच्च सदन में कहा 'विपक्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित विशेष सत्र का बहिष्कार कर रहा है। देश की आजादी में बापू का योगदान है। गांधी जी ने जो कहा उसके अनुरूप जीवन जिया। बापू ने गुलामी की नियति को बदलने का काम किया। भेदभाव को दूर करने के लिए उन्होंने प्रयास किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र में हम जरुरी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। यूपी का विकास हमारा लक्ष्य है। हम सारी दिक्कतों को खत्म करेंगे।

इस दौरान उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक भारत को 5 हजार अरब (ट्रिलियन) डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। इसे पूरा करने की जिम्मेदारी पूरे देश की है। उत्तर प्रदेश भी एक हजार अरब डॉलर का योगदान करेगा। हर जिले की अपनी जीडीपी होगी। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं दावा कर सकता हूं कि प्रदेश में भूख से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश के गोदामों में इतना अनाज है कि हम 3 साल तक हर नागरिक को बिठाकर खिला सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने किसानों से खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा देने, बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करने और प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने समेत तमाम अन्य उपलब्धियां गिनाईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static