योगी आदित्यनाथ बोले- आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत है

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 01:53 PM (IST)

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि लौह पुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है।'' उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के इन्हीं मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नयी प्रेरणा प्रदान करते हैं।
PunjabKesari
इसके अलावा सोशल मीडिया एक्‍स पर CM याेगी ने लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, 'राष्ट्रीय एकता' के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी लौह प्रतिबद्धता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static