एकजुट होना होगा: हिंदुओं को चुन-चुन मारा जा रहा, मंदिर तोड़े जा रहे...बांग्लादेश को लेकर बोले CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:18 PM (IST)

CM Yogi: पड़ोसी देश बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं। पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को आने वाले संकट से बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इतिहास की गलतियों से सबक लेने की जरूरत है क्योंकि जो इतिहास से सबक नहीं लेता, उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है।

बता दें कि CM योगी महंत रामचंद्र दास की मूर्ति अनावरण  करने के लिए अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने कहा आज दुनिया की वर्तमान तस्वीर देख रहे होंगे। कुछ तो हमे इन चीजों देखना पड़ेगा। क्या है इन सबका काम? आज भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और तब भी हम इतिहास के उन परतों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, इस प्रकार की स्थिति क्यों पैदा हुई और इसलिए हम याद करें, जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है।'

अयोध्या में योगी ने यह भी कहा कि 'सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए एक बार फिर से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं है। यह एक पड़ाव है और इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नई गति देता है। जातिवाद से मुक्त एक ऐसे समाज की स्थापना करना है, जिसके लिए प्रभु श्रीराम ने अपना जीवन समर्पित किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static