UP Election: गोरखपुर सदर से कल नामांकन करेंगे योगी आदित्यनाथ, राजनीतिक जीवन में पहली बार लड़े रहे विधानसभा चुनाव
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 07:27 PM (IST)

गोरखपुर: अपने जीवन का पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे।
मुख्यमंत्री योगी वैसे तो विधान परिषद के सदस्य है और इसके पहले गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे हैं मगर यह उनका पहला विधान सभा चुनाव है जिसमें वह स्वयं उम्मीदवार भी हैं और पार्टी उन्हीं को चेहरा बना कर चुनाव मैदान में है। नामांकन के पहले स्थानीय महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, व धर्मेन्द्र प्रधान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ इसके बाद विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगे और पांच फरवरी को दोपहर लखनऊ वापस लौट जाएंगे।