Yogi Cabinet Meeting: माध्यमिक शिक्षा में छात्रवृति समेत 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट की बैठक में लगी मोहर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 06:47 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में सीएम योगी की अध्यक्षता में आज यानि मंगलवार को  कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग/- संस्कृत छात्रों के छात्रवृत्ति में बढोत्तरी के सम्बंध में समेत 14 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से 13 प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. डिजिटल व सोशल मीडिया पॉलिसी 2024, अब डिजिटल माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर सरकार सकेगी, सरकार के विज्ञापन दिए जा सकेंगे।

★जलशक्ति विभाग/- जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना संचालन हेतु अनुरक्षण नीति 2024 को मंजूरी,जिन ग्राम में कार्य पूरा हो चुका है,उसके रख रखाव मेंटिनेंस हेतु अनुरक्षण नीति लाई जा रही है

★संस्कृति व पर्यटन विभाग/-  उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों हेतु निजी प्रबंधन पर चल रहे आवास गृहों को 15+15 कुल 30 वर्ष के लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति,घाटे में चल रहे या बंद हो चुके आवास गृहों हेतु प्रस्ताव 

★माध्यमिक शिक्षा विभाग/- संस्कृत छात्रों के छात्रवृत्ति में बढोत्तरी के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.

★उत्तरप्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी,डाटा सेंटर्स में ग्रिड द्वारा विद्युत नेटवर्क प्रदान करने के प्रस्ताव (संशोधन)को स्वीकृति


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static