BTC प्रशिक्षुओं पर पुलिस कार्रवाई से योगी सरकार का हुआ पर्दाफाशः कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:30 AM (IST)

लखनऊः बीटीसी प्रशिक्षुओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की युवा एवं बेरोजगार विरोधी नीतियों को उजागर करता है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने जारी बयान में कहा कि जिस तरह से बर्बर लाठीचार्ज से महिला अभ्यर्थियों के सिर पर लाठियां भांजी गई और तमाम अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें आई हैं। कांग्रेस पार्टी इसकी कठोर शब्दों में निन्दा करती है और लाठीचार्ज के दाषियों के विरूद्ध तुरन्त कार्रवाई करने की मांग करती है।  

उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार पूर्ववर्ती सरकारों पर नौकरियों में धांधली के आरोप लगाती रही है और कहती थी कि सारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के चलते न्यायालय को दखल देना पड़ता था और आज भारतीय जनता पार्टी के डेढ़ वर्ष के शासन में एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है वहीं शिक्षा मित्रों की लगभग 12 हजार भर्तियों को निरस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं आज तक कोई भी भर्ती योगी सरकार करने में सफल नहीं हुई है। 

हैदर ने कहा कि प्रदेश का नौजवान बहुत ही जागरूक है और वह अब बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाला है अगर युवाओं ने बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपी है तो वह दिन दूर नहीं जब वह सत्ता की चाबी छीन भी लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static