अलिवदा 2022:  योगी सरकार की इस साल UP की जनता को दी गई बड़ी सौगातें

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 10:30 AM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश की (Yogi Adityanath) योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) ने राज्य की जनता को साल 2022 में कई तरह की बड़ी सौगातें दी हैं। जिनमें से कुछ चर्चा के विषय रह हैं जैसे 13 लाख किसानों को बिजली बिल में अनुदान का तोहफा, यूपी 112 में तैनात होमगार्डों को 150 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, उत्तर भारत के पहले हाईपर स्केल डाटा सेंटर का लोकार्पण, पेंशनरों ग्रेच्युटी के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत, नोएडा में 17 वर्षो से लंबित गंगा जल परियोजना का उद्घाटन आदि।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की 2022 की बड़ी सौगातें:-

1. मेरठ मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास।

2. आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ा, कोविड काल का भत्ता भी मिला।

3. 6012 करोड़ की लागत से बने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की पहली सुपर क्रिटिकल इकाई 660 मेगावॉट हरदुआगंज तापीय विस्तार योजना परियोजना का लोकार्पण।

4. औद्योगिक क्षेत्र कोसी कोटवन, मथुरा में एयर लिक्विड के प्लांट का किया शिलान्यास।

5. एनसीआर में 45.47 करोड़ से नवनिर्मित इंद्रप्रस्थ यूपी गेस्ट हाउस का लोकार्पण।

6. अब तक कुल 1,85,928 करोड़ गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान।

7. 13 लाख किसानों को बिजली बिल में अनुदान का तोहफा दिया।

8. एसजीपीआई लखनऊ में इमरजेंसी मेडिसिन और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर की शुरुआत।

9. 10 जनपदों में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला।

10. यूपी 112 में तैनात होमगार्डों को 150 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय।

11. आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नैमिषारणय तीर्थ विकास परिषद का गठन।

12. उत्तर भारत के पहले हाईपर स्केल डाटा सेंटर का लोकार्पण।

13. अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण।

14. UP में इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड का निर्णय।

15. लोक भवन और विधान भवन पर डायनामिक फसाड लाइटनिंग का शुभारंभ।

16. सीएम फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत।

17. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण।

18. प्रदेश के सभी जिलों में हेल्थ एटीएम की शुरुआत।

19. तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन, 80 हज़ार करोड़  से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास।

20. पेंशनरों ग्रेच्युटी के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत।

21. यूनिफॉर्म के साथ योगी सरकार बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी,पेंसिल के लिए भी पैसा दिया।

22.  नोएडा में 17 वर्षो से लंबित गंगा जल परियोजना का उद्घाटन।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static