योगी सरकार भव्यता से कर रही है महाकुंभ का आयोजन: अपर्णा यादव बोलीं- ‘ऐसा पहले किसी की सरकार में नहीं हुआ’
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:51 PM (IST)
Etawah News: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है कि योगी सरकार भव्यता से महाकुंभ का आयोजन करवा रही है। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरीके से महाकुंभ में इंतजाम किए हैं ऐसा पहले कभी भी किसी की सरकार में नहीं हुआ है। वही कुंभ में लगी आग के मामले में कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर बनी हुई है। आग के दौरान किसी भी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। वही अपने चचीया ससुर राजपाल यादव को लेकर पूछा गया क्या वह शांति हवन के कार्यक्रम में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा कि में शांति हवन के कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगी।
वहीं उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी को एक समान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है और जो योजनाएं चल रही है, उसके प्रभाव से बेटियों के जन्म पर लोग सुख और आनंद की अनुभूति करते हैं। कन्या सुमंगला योजना से अब दादियों के मन में एक अच्छी भावना होती है। अब पहले की तरह दादियां बेटियों के जन्म होने पर मुंह टेढ़ा नहीं करती हैं।
इस दौरान अपर्णा यादव ने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां पर उनके पहुंचते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को चेक किया तो वहीं अस्पताल में भर्ती का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने महिला जिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं से मुलाकात की। वहीं सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को किट दी। तो वहीं सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की तारीफ की।