योगी सरकार को लैपटॉप से नहीं बल्कि शौचालयों से प्रेमः अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:55 PM (IST)

सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार को लैपटॉप से नहीं बल्कि शौचालयों से प्रेम है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों के लैपटॉप अभी भी चल रहे हैं, लेकिन इनके शौचालय नहीं चल रहे।

इतना ही नहीं निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर सपा अध्यक्ष ने मौजूदा सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन तो हमारी सरकार में हुआ था, पर मौजूदा सरकार अभी तक नहीं बना पाई। नाम समाजवादी का था इसलिए मौजूदा सरकार जल्दी काम नहीं कर रही।

'मौजूदा सरकार ने इंजीनियरों को तो सांड पकड़ने में लगा दिया'
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 108 एम्बुलेंस बर्बाद कर दी, 102 बर्बाद कर दी, हम ये जानना चाहते हैं कि अब पुलिस में क्या बदलाव आ गया? जो 100 को बदलकर 112 कर दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने इंजीनियरों को तो सांड पकड़ने में लगा दिया। अगर इनके पास इंजीनियर हैं तो जाएं देखें हम गोमती को किस तरह से साफ करना चाहते थे। हम गंगा को साफ करने में उनका सहयोग करना चाहते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static