सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बोले- महिला सुरक्षा के झूठे दावे करती है योगी सरकार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 03:10 PM (IST)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का कोई राज नहीं है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों में कानून का डर नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अपराधियों के इतने हौसले बुलदं है कि बीजेपी विधायक काली प्रसाद पर जानलेवाला हमला कर देते है।
उन्होंने कहा कि इससे पता चला है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। वे यही नहीं रूके उन्होंने फतेहपुर में हुई दो सगी बहन की हत्या के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार झूठे दावे करती है कि प्रदेश में अपराध कम हो रहा है जब कि उत्तर प्रदेश क्राइम प्रदेश बन चुका है। यहां हर दिन बहन बेटियों की हत्या रेप जैसे गंभीर घटनाएँ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश महिला अपराध के मामले टॉप पर पहुंच गया है।